फ्लाइट लेट होना किसी को पसंद नहीं होगा, लेकिन एक शख्स को इसका फायदा मिल गया. उसकी दिली तमन्ना पूरी हो गई.
उसे अकेले ही फ्लाइट में सफर करने का मौका मिल गया. क्योंकि 18 घंटे की देरी होने के कारण दूसरे यात्री सफर के लिए आए ही नहीं. उन्होंने टिकट कैंसल करा लिया.
मामला अमेरिका का है. जहां बीते रविवार को फिल स्ट्रिंगर नाम के शख्स ओक्लाहोमा सिटी से चार्लोट (नॉर्थ कैरोलिना) वापस जा रहे थे. लेकिन उनकी फ्लाइट 18 घंटे लेट हो गई.
जब तक फ्लाइट के उड़ान भरने का समय आता अधिकांश यात्री अपने घरों को जा चुके थे. कुछ ने दूसरी वैकल्पिक फ्लाइट बुक कर ली थी.
हालांकि, फिल स्ट्रिंगर ने लेट होने वाली फ्लाइट से ही सफर करने का फैसला किया. उन्होंने कोई और फ्लाइट नहीं बुक की.
इस तरह फिल को फ्लाइट में अकेले ही सफर करने को मिल गया. उनके साथ बस केबिन क्रू मेंबर्स थे. फ्लाइट के अंदर से उन्होंने अपनी फोटोज शेयर की हैं.
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, फिल को अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में क्रू के साथ पार्टी करने का मौका भी मिला.
फिल ने कहा- कोई भी एयरपोर्ट पर 18 घंटे रुकना नहीं चाहता, लेकिन अगर आपका दृष्टिकोण सकारात्मक है, तो आप किसी भी चीज को मजेदार बना सकते हैं.