इस शख्स ने 33 साल पहले एक नामी एयरलाइन से एक लाइफटाइम पास खरीदा था, जो उसे अभी तक फायदा पहुंचा रहा है.
उसने 37 मिलियन किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया है. ये शख्स अमेरिका के रहने वाले 69 साल के टॉम स्टकर हैं.
वो न्यूजर्सी की एक ऑटो कंपनी में कंसल्टेंट का काम करते हैं. उन्होंने 1990 में यूनाइटेड एयरलाइंस से 290,000 डॉलर में एक लाइफटाइम पास खरीदा था.
वो इस पास को अपना अभी तक का सबसे बेहतर निवेश मानते हैं.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसी के साथ वो एक ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिसने इतिहास में किसी भी इंसान की तुलना में अधिक मील तक उड़ान भरी है. जो 23 मिलियन मील है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉम एक बार तो बिना पलंग पर सोए लगातार 12 दिन तक ट्रैवल करते रहे.
उनका कहना है कि वो बस नेवार्क से सैन फ्रांसिस्को और यहां से बैंकॉक, फिर बैंकॉक से दुबई गए और फिर इन सभी जगहों पर वापस आए.
उनकी ये यात्रा दुनिया की चार ट्रिप यानी चार वर्ल्ड टूर के बराबर है. वो आसमान से धरती पर केवल एक ही जगह उतर रहे थे और वो जगह थी एयरपोर्ट लॉन्ज.
अब 33 साल बाद भी टॉम अपनी सीट 1B पर बैठते थे. उनका दावा है कि साल 2019 में उन्होंने 373 फ्लाइट लीं और कुल 1.46 मिलियन मील का सफर तय किया.
ये ट्रैवलिंग के नजरिए से उनका पसंदीदा ट्रिप था. इन सभी फ्लाइट्स के अगर वो टिकट खरीदते, तो उन्हें 2.44 मिलियन डॉलर कैश में देने पड़ते.
वाशिंगटन पोस्ट ने उनकी यात्रा की दूरी की गणना की और पाया कि एक ही साल में उन्होंने चंद्रमा की छह से अधिक यात्राओं के बराबर ट्रैवल किया है.