सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ अजीब होते हैं तो कुछ दिल खुश कर देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें रेड लाइट पर कार की खिड़की साफ करने आए बच्चों का झुंड कार मालिक से पैसे मांग रहा है.
बच्चे कहते हैं रोटी खानी है 10 रुपये दे दो. इसपर शख्स भावुक हो जाता है.
वीडियो में आगे उसने न सिर्फ बच्चों को पैसे दिए बल्कि उन्हें कार में बैठाकर 5 स्टार होटल में ले जाकर डिनर कराया.
@kawalchhabra नाम के इंस्टाग्राम से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इसके कैप्शन में कवल ने बताया कि जैसे हम होटल पहुंचे को बच्चों की आंखें चौड़ी हो गईं. उनका मुस्कुराता चेहरा देखने लायक था.
उन्होंने आगे लिखा कि बच्चों को फैंसी भोजन का करते देखना दिल को छू लेने वाला था. वे मुझे सैकड़ों बार धन्यवाद देते रहे.