Credit- aheadhairmedia/Instagram
आपने तमाम तरह की आर्ट देखी होगी. लेकिन क्या कभी हेयर आर्ट देखी है?
यानी वो आर्ट जिसे बालों के साथ किया जाता है. बालों के साथ किया जाने वाला ये हुनर बहुत कम लोग ही जानते हैं.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.
इसमें एक शख्स को महिला के बालों पर चिपचिपी चीज लगाते हुए देखा जा सकता है.
इसके बाद वो बालों को एक शेप देने के बाद उसमें मछलियां और पानी डाल देता है.
इसमें मछलियां तैरते हुए देखी जा सकती हैं. वीडियो को aheadhairmedia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो महिला के बालों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.