टेक्नोलॉजी के इस बदलते जमाने में लोगों का अपने पार्टनर्स पर से विश्वास कम होता जा रहा है. धोखा देते पार्टनर्स को पकड़ने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
ताजा मामले में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ गैर मर्द को पकड़ा है. वो उसकी गैर मौजूदगी में उसके घर आया करता था.
शख्स ने उसे रिंग डोरबेल की मदद से पकड़ा. धोखेबाज कभी न कभी पकड़े जरूर जाते हैं. इस मामले ने ये साबित कर दिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डोरबेल कैम की मदद से लोग अपने घर आने वाले लोगों की रियल टाइम फुटेज देख सकते हैं.
लेकिन अब इनका इस्तेमाल लोग अपने धोखा देते पार्टनर्स को रंगे हाथों पकड़ने के लिए भी कर रहे हैं.
ब्रिटेन की डेटिंग साइट पर एक शख्स ने बताया कि उसके दोस्त ने वीडियो के जरिए अपनी पत्नी को पकड़ लिया.
इसमें गैर मर्द उसके दरवाजे पर आता है. फिर वो उसका बड़े ही प्यार से स्वागत करती है. वहीं इस मामले के बारे में जानकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.
ब्रिटेन की मैरिटल अफेयर से जुड़ी वेबसाइट की एक्सपर्ट जेसिका लियोनी ने कहा कि फ्रंट डोर मॉनिटर जैसे इनोवेशन से कपल्स को अपने पार्टनर्स की काली करतूतों के बारे में पता चल रहा है.
एआई सहित अन्य टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के सभी पहलुओं पर गंभीर प्रभाव डाल रही हैं और इसमें रिश्ते और धोखाधड़ी भी शामिल है.