हाथों से गड्ढा खोदता गया शख्स, जिंदा इंसान निकलते गए, दुनिया भर में Video वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो का है.
(Credit- Social Media)
दरअसल ये लोग सोने की खदान में फंसे हुए थे. यहां भारी बारिश के बाद खदान ढह गई. उस वक्त अंदर कई लोग काम कर रहे थे. उन्हें वक्त पर बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
तभी एक शख्स ने हाथों से ही खदान को खोदना शुरू कर दिया और उसमें से 9 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया. इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
स्थानीय खदानों से अकसर इस तरह के हादसों की खबर आती हैं. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सुरक्षा मानकों की अवहेलना होता है. साथ ही खनिकों के पास बचाव के साधन नहीं होते.
वहीं दक्षिणी किवू प्रांत में इस तरह के हादसे इतने अधिक होने लगे हैं कि इनके बारे में सुनकर अब लोगों को हैरानी नहीं होती. यहां खनिक खतरों के बीच काम करने को मजबूर हैं.
वहीं इस घटना पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह आधुनिक समय में होने वाली गुलामी है. इलेक्ट्रिक बैट्री और स्मार्टफोन पर पैसा खर्च करना पड़ता. अच्छा है इन्होंने एक दूसरे का ध्यान रखा.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मेरे देश में जो हो रहा है, वो फिल्मों से भी ऊपर है. इस तरह की वीरता वाली घटनाएं हर हफ्ते होती हैं और सभी की अपनी जुदाई कहानियां हैं.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'इसी तरह हीरे के लिए काम करने वाले खनिक वेतन नहीं मिलने और सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं. ताकि बाकी दुनिया चमक सके.'
चौथे यूजर ने कहा, 'कितनी शर्म की बात है! कांगो, अफ्रीका का सबसे अमीर देश है और लोगों को जिंदा रहने के लिए इस तरह के जोखिम उठाने पड़ते हैं? अविश्वसनीय.'