Credit- Instagram/deepakjaiswal9902
सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं. इस वीडियो में भी कुछ यही देखने को मिल रहा है.
इस वीडियो में शख्स ने कपड़ों पर प्रेस करने का अनोखा जुगाड़ लगाया है. वो प्रेशर कूकर की मदद ले अपनी शर्ट पर प्रेस करता है.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @deepakjaiswal9902 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसमें एक शख्स को कपड़े पर प्रेस करने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए देखा जा सकता है.
वो गैस से प्रेशर कूकर उतारता है और फिर कूकर को शर्ट के ऊपर फेरकर उस पर प्रेस करने लगता है.
हैरानी की बात ये है कि प्रेस करने का ये तरीका काम भी करता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है. 'इंडियन जुगाड़.'
इस वीडियो को अभी तक 6.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. वहीं इसे 79 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
लोग इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह छिपा हुआ टैलेंट है, जो सिर्फ हॉस्टल के स्टूडेंट्स के पास होता है.'
एक अन्य यूजर लिखता है, 'ये जुगाड़ इंडिया के बाहर नहीं जाना चाहिए.' वहीं तीसरे यूजर का कहना है, 'कमाल किया भाई.'