By: Aajtak.in

मिर्च से लेकर बर्तन तक की ड्रेस पहनी, 'Metro Girl' के बाद सोशल मीडिया पर छाया ये लड़का

दिल्ली मेट्रो में शॉर्ट ड्रेस में सफर करने के कारण एक लड़की काफी ट्रोल हो रही है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हैं.

(Credit- Instagram)

इस बीच एक लड़का भी अपनी ड्रेस की वजह से काफी चर्चा में है. वो अलग-अलग चीजों से ड्रेस बनाकर पहन रहा है. 

एक वीडियो में उसने अपने शरीर पर लाल मिर्च तक लपेट लीं. उसकी मिर्ची वाली ड्रेस वायरल हो रही है. 

वीडियो में वह अपने पूरे शरीर पर लाल मिर्च लपेटे हुए दिखाई दे रहा है. उसने इसी से टॉप और पैंट बनाए. यहां तक कि मिर्च को इयरिंग्स की तरह पहना हुआ है.

लड़के ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम तरुण बताया है. यहां वो अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करता है. उसने अपने बायो में ड्रेस के बारे में लिखा है.

तरुण के इंस्टाग्राम पर चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. लोग उसकी तस्वीरों पर खूब कमेंट करते हैं.

एक तस्वीर में उसने बर्तनों ने ड्रेस बनाकर पहनी हुई है. एक अन्य तस्वीर में वह पत्तों से बनी ड्रेस पहने दिखाई दे रहा है.

तरुण के फैशन सेंस को देख लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. मिर्ची वाले वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'उर्फी का भाई मिर्ची जावेद.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज की ताजा खबर, उर्फी का साया आया एक आदमी पर.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये नया है.'

तरुण का अपना यूट्यूब चैनल भी है. इस पर उसने इसी तरह के वीडियो शेयर किए हैं. हालांकि तरुण की कुछ तस्वीरों पर हेट कमेंट्स भी किए गए हैं.