एक डंडा पकड़ा और हवा में चलने लगा शख्स! हैरान कर देगा टैलेंट, Video

17 August 2024

credit: x@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

हाल में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जो असंभव सा मालूम पड़ता है.

वीडियो में पोगो स्टिक नाम का कोई खेल जारी है जिसमें एक शख्स केवल एक डंडे को लिए चला जा  रहा.

हैरानी की बात है कि डंडा जमीन पर है और शख्स हवा में रहकर डंडे को आगे बढ़ाता चला जा रहा है.

ये यकीन से परे लगता है कि कोई इतनी अच्छी तरह से बैलेंसिंग कैसे कर सकता है.

शख्स के आसपास भीड़ खड़ी है और उसके डंडे से उतरते ही एक शख्स इंचटेप से नापता है कि उसने कितनी दूरी तय की.

ये एक प्रकार का स्पोर्ट है. वीडियो पर लोग कमेंट करके शख्स के टैलेंट पर हैरानी जता रहे हैं.