By: Aajtak.in
बिकिनी पहनता है ये लड़का, मेकअप के मामले में लड़कियां भी फेल- तस्वीरें वायरल
ये एक मेल फैशन मॉडल हैं, जो बिकिनी पहनते हैं. वह मेकअप भी करते हैं और विग भी पहनते हैं. लेकिन ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान हैं.
(Credit- Instagram)
इनका नाम जेक यंग है. जेक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 16 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
जेक को पुरुष ही सबसे ज्यादा ट्रोल करते हैं. वह इन निगेटिव कमेंट्स से परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि वह इसके बावजूद पॉजिटिव कंटेंट पर काम करते रहेंगे.
उन्होंने अब एक पोस्ट शेयर किया है. इस पर अपनी तस्वीर के साथ निगेटिव कमेंट्स भी लगाए. इसमें वो नीली और सफेद बिकिनी के साथ ट्राउजर्स पहने दिखे.
पोस्ट के कैप्शन में जेक ने लिखा कि वह केवल पॉजिटिविटी और दयालुता पर काम कर रहे हैं. लेकिन जब नफरत ज्यादा बढ़ जाए तो कुछ कहना ही पड़ता है.
उन्होंने कहा कि ये नफरत भरे कमेंट्स इनसिक्योर और टॉक्सिक पुरुषों ने किए हैं. हैरानी की बात ये है कि सैकड़ों कमेंट्स महिलाओं की तरफ से भी किए गए.
जेक ने कहा कि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी नफरत और आलोचनाएं मिली हैं और अतीत में वह काफी परेशान भी हुए थे. लेकिन अब जवाब देने के लिए मजबूत हो गए हैं.
जेक के फैंस उन्हें तुरंत सपोर्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में आ गए. एक यूजर मे कहा, 'आप बाहर और भीतर से एक कमाल के इंसान हैं. ढेर सारा प्यार.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप प्रेरणा हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आप कमाल के हैं.' चौथे यूजर ने कहा, 'आप मुझे LGBTQIA+ समुदाय से अलग होने पर गर्व महसूस कराते हैं. चमकते रहें.'
जेक ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो महिलाओं की तरह कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने काफी मेकअप भी किया हुआ है.
जेक महिलाओं की तरह दिखने के लिए विग भी लगते हैं. कुछ तस्वीरों में वह वन पीस और बैक लेस ड्रेस पहने भी दिखे.