शख्स ने पहनी 20 लाख की माला! देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़- VIDEO

Credit- dilshadkhan_kureshipur/Instagram

शादी विवाह के समय लोगों का ध्यान दुल्हन की सुंदरता के साथ साथ दूल्हे की माला पर भी होता है.

माला कितने रुपये के नोटों से बनी है और कितने की है, इसकी चर्चा होती ही है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को माला पहने देखा जा सकता है.

दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dilshadkhan_kureshipur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'पूरा घर सट्टेबाज लगता है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इन पैसों से घर की दीवार पर प्लास्टर भी करा लेना.' तीसरे शख्स ने कहा, 'छपरी दूल्हा.'