30 Nov 2024
Credit-@justinsuntron
चीन के एक बिजनेसमैन जस्टिन सन ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. जस्टिन वही शख्स हैं, जिन्होंने 6.2 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) में टेप पर चिपके एक केले को खरीदा था.
Credit-@justinsuntron
अब जस्टिन ने उस मशहूर केले को सबके सामने खा लिया, जिसे उन्होंने इतने पैसे में खरीदा था, यह कदम सभी को हैरान कर गया है.
Credit-@justinsuntron
जस्टिन का केला खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Credit-@justinsuntron
देखें वायरल वीडियो
Credit-@justinsuntron
इस आर्टवर्क को मौरिजियो कैटलान ने बनाया था, जिसे 2019 में 'कॉमेडियन' नाम से प्रदर्शित किया गया था.
Credit-@justinsuntron
इस आर्टवर्क को मौरिजियो कैटलान ने बनाया था, जिसे 2019 में 'कॉमेडियन' नाम से प्रदर्शित किया गया था.
Credit-@justinsuntron
सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई, जहां कुछ लोग मजाक उड़ाते हुए लिख रहे हैं '52 करोड़ का केला खा लिया, पेट भर गया?' किसी ने कहा इसे कहते है रईसी!
Credit-@justinsuntron
जस्टिन सन हमेशा से ही अपनी अजीबोगरीब हरकतों और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए सुर्खियों में रहे हैं, एक बार फिर वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Credit-@justinsuntron