लड़के हो फिर Saree क्यों पहनी है? शख्स ने दिया शिखंडी और श्रीराम का हवाला...

Credit- Social Media

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के को साड़ी पहने देखा जा सकता है.

वीडियो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का बताया जा रहा है. शख्स साड़ी पहनने के पीछे की वजह भी बताता है.

शख्स अपना नाम करण विग बताता है. फिर वो कहता है कि ये साड़ी है. ये वो भारतीय कपड़ा है, जिसे पहचान की जरूरत नहीं होती.

वो कहता है, आप पूछ रहे हैं तो बता दूं, ये 6.5 मीटर का वो परिधान है, जो नीचे है तो धोती है, ऊपर है तो साड़ी है.

शख्स कहता है कि कपड़े से इंसान की पहचान नहीं होनी चाहिए, उसके दिल से होनी चाहिए. बस यही मैसेज देना चाहता हूं.

वो आगे महाभारत की शिखंडी और भगवान राम का उदाहरण भी देता है. वो कहता है कि इसे शास्त्रों ने शिखंडी ने पहना है.

वो आगे कहता है कि भगवान राम जब वनवास गए, तब उन्होंने भी नीचे धोती, ऊपर दुपट्टा पहना.

शख्स आगे कहता है, शास्त्रों को ढंग से पढ़िए, सब दिखाई देगा. सोच बदलिए इंसान बदलेगा.