Credit- foodiesfab_india/Instagram
माचिस का इस्तेमाल लोग खूब करते हैं. आग जलाने के लिए बेशक लाइटर जैसी कितनी चीज आ जाएं, लेकिन माचिस का इस्तेमाल बिल्कुल पहले के बराबर ही होता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि माचिस आखिर बनती कैसे है? अगर नहीं, तो चलिए अब देख लेते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
ये वीडियो एक फैक्ट्री का है. जिसमें शुरू से लेकर आखिर तक मासिच बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है. यहां तक कि उसकी पैकिंग तक.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर foodiesfab_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इसे खूब देख रहे हैं.
माचिस बनाने के लिए सबसे पहले कटे हुए पेड़ की लकड़ी को छीला जाता है. मशीन से इसकी पतली परत निकाली जाती है, फिर उसे मशीन से ही काटा जाता है.
इसके बाद मशीन में फिर से डालकर इस पर बारूद लगता है. आखिर में इन तीलियों को छोटी-छोटी डिब्बियों में पैक कर दिया जाता है.
ये सारा काम मशीन के जरिए पूरा होता है. बेशक मशीनों से सारा काम होता है, लेकिन इस काम में भी इंसानों को कड़ी मेहनत करनी होती है.
लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'इससे अच्छा लाइटर प्रयोग करो और लकड़ी बचाओ.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमारे ज्ञान को बेहतर बनाने और पेड़ों की अधिक सराहना करने के लिए इतना कीमती वीडियो शेयर किया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'