OMG! मौत के कुएं में दौड़ा शख्स, दीवार पर भागकर चढ़ गया ऊपर

27 December 2023

Credit: twitter@ScienceGuys_

मेलों में दिखने वाले मौत के कुएं के खेल में अक्सर प्रतिभाई बाइक या कार को खड़ी दीवार पर चलाकर करतब दिखाते हैं.

लेकिन क्या कोई इंसान दीवार पर चल या दौड़ सकता है. दरअसल हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.

ये वीडियो किसी पार्क में एक्टिविटी एरिया का है. इसमें मौत के कुएं जैसा गहरा गड्ढा है जो पूरी तरह गोल नहीं है.

इसमें एक शख्स किसी कार कि तरह खड़ी दीवार पर दौड़ते हुए गड्ढे से बाहर निकल आता है. ये अपने आप में हैरान करने वाला है.

शख्स ये सब इतनी आसानी से कर रहा है जैसे उसे सालों की प्रैक्टिस हो.

शख्स ये सब इतनी आसानी से कर रहा है जैसे उसे सालों की प्रैक्टिस हो.

इस वीडियो को @ScienceGuys_ नाम के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है. 

इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं.