लखनऊ की 16 वर्षीय मिथिका द्विवेदी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं.
आपको बताते हैं लखनवी अंदाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली मिथिका द्विवेदी के बारे में.
मिथिका द्विवेदी बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपने वीडियोज बनाती हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बॉलीवुड सेलिब्रेटी प्रियंका चोपड़ा, अरबाज खान जैसे दिग्ग्ज भी मिथिका की कॉमेडी के कायल हैं.
मिथिका ने हाल ही में अरबाज खान के साथ एक फनी वीडियो शूट की थी, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
मिथिका द्विवेदी कहती हैं कि मैंने जब पहली रील बनाई थी, तब नहीं पता था कि इतना फेमस हो जाऊंगी.
मिथिका ने बताया कि उनकी पहली रील पर महज 100 व्यूज मिले थे. वो रील एक रिश्तेदार पर थी.
मिथिका ने बताया कि कई स्टार्स उनके अंदाज को बहुत नेचुरल कहते हैं.
मिथिका ने आगे कहा कि बहकावे में आकर पॉलिटिकल रील्स नही करेंगी. चुनाव में भी मना कर देंगे कि नेताजी माफ करिए.
मिथिका के वीडियोज सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. लोग उनके कंटेट से काफी जुड़ाव महसूस करते हैं.