By: Aajtak.in
SHAADI.COM पर बनाई फेक प्रोफाइल, फ्रीलांसर-सरकारी और प्राइवेट नौकरी, देखें किसके लिए आए सबसे ज्यादा रिश्ते
17 March 2023
शादी के लिए ऑनलाइन साइट्स का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें प्रोफाइल सही होने की गारंटी तक ले ली जाती है.
(Credit- YouTube / Lakshay Chaudhary)
तीन लड़कों ने शादी डॉट कॉम पर नकली प्रोफाइल बना ली. इन्होंने ये पता लगाने की कोशिश की कि आखिर लोगों को किस तरह का लड़का अधिक पसंद है.
वीडियो यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने पोस्ट किया है. तीन दोस्तों में से एक ने खुद को फ्रीलांसर एक्टर, दूसरे ने प्राइवेट नौकरी और तीसरे ने सरकारी नौकरी करने वाला बताया. इसके बाद इन्होंने अपनी इनकम भी लिखी.
फ्रीलांसर ने लिखा कि लड़की की उम्र 20-36 साल हो, लंबाई कितनी भी, नौकरी करे न करे कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी भी धर्म या जाति की हो, तलाकशुदा हो या विधवा, सब कुछ चलेगा.
फ्रीलांसर में कमाई 1 करोड़ सालाना, उम्र 26 साल, लंबाई 5'11, परिवार का कोई सपोर्ट नहीं लिखा गया. दूसरी प्रोफाइल में प्राइवेट नौकरी, 20 हजार सैलरी और अच्छा फैमिली बैकड्राउंड बताया गया.
प्राइवेट नौकरी वाली प्रोफाइल में लड़के की उम्र 27, लंबाई 6 फीट बताई गई. वहीं लड़की को लेकर भी शर्तें थीं. लड़की सुंदर, वर्किंग, उम्र में कम, अच्छी लंबाई वाली और जाट हो.
तीसरी प्रोफाइल सरकारी नौकरी वाले लड़के की बनाई गई. जिसकी सैलरी 50 हजार महीना, लंबाई 5'6 फीट, उम्र 32 साल लिखी. नौकरी बैंक में क्लर्क की बताई गई.
सरकारी नौकरी वाली प्रोफाइल में लड़की को लेकर कई शर्तें थीं. लंबाई अच्छी हो, उम्र कम, नौकरी न करती हो, घरेलू हो, अपनी ही कास्ट की हो, सुंदर और सुशील हो.
सबसे ज्यादा रिश्ते सरकारी नौकरी वाले लड़के के लिए आए. प्राइवेट नौकरी वाले के रिश्ते पर भी आए. लेकिन अधिक कमाई होने के बावजूद फ्रीलांसर का एक भी रिश्ता नहीं आया.