20 March 2024
Credit: instagram@goodnewmovement
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो इत्तेफाक से कैद हो गए होते हैं.
ताजा वीडियो भी एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी का है जिसमें बहुत खास घटना कैद हो गई.
इसमें दो बच्चे स्नोफॉल देखने के लिए बाहर निकलते हैं. उनके निकलते ही, दूर कहीं उल्का पिंड गिरता दिखता है.
बच्चे दौड़कर अपने पिता को आवाज लगाते हैं और कहते हैं कि हमने अभी उल्कापिंड देखा.
शख्स ने दरवाजे पर लगे सीसीटीवी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इसमें उल्कापिंड गिरता हुआ साफ दिखा रहा है.
लोग इस वीडियो पर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.