आसमान में गिरी रहस्यमयी रोशनी! हुआ जोरदार धमाका- VIDEO  

Credit- @onlyrebz (X), Pexels

सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

इस वीडियो में जमीन पर तेज रोशनी चमकती हुई दिखती है. साथ ही धमाके की जोरदार आवाज भी आती है.

मामला उत्तरी मेलबर्न का है. इसका एक और वीडियो सामने आया है. उसमें एक शख्स अपनी गाड़ी की मरम्मत करता दिख रहा है.

जब शख्स अपना काम कर रहा होता है, उसी दौरान अचानक से रोशनी चमकती है. साथ ही तेज आवाज सुनाई देती है, जिससे वो डर जाता है.

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कोई उल्कापिंड धरती के वातावरण से टकरा गया था.

मेलबर्न के डोरीन में बुधवार रात करीब 9 बजे ये घटना हुई. जो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए हैं.

कुछ लोगों ने इसे खगोलीय घटना बताया है. एक यूजर ने एक्स पर सीसीटीवी फुटेज शेयर कर कहा, 'हमारा पूरा घर हिल गया था. ये उल्कापिंड हो सकता है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे इतने जोरदार धमाके की उम्मीद नहीं थी.' एक और यूजर का कहना है, 'ये दुनिया की कौन सी चीज थी?' 

मामले में अधिकारियों की तरफ से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर का कहना है कि रोशनी और धमाके से यह एक उल्कापिंड लगता है.