ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी में नया घर लिया है.
माइकल क्लार्क यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. दोनों की तस्वीरें लगातार इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
अपनी पत्नी से अलग होने के बाद माइकल क्लार्क फैशन डिजाइनर पिप एडवर्ड्स को डेट कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी में जो घर लिया है, उसकी कीमत 13 मिलियन डॉलर है.
माइकल क्लार्क ने अपना पिछला घर बेच दिया है, जहां वो अपनी पत्नी Kyly Clarke और बच्चों के साथ रहते थे.
माइकल क्लार्क और काइली साल 2020 में अलग हुए थे, उसके कुछ वक्त बाद से ही माइकल क्लार्क पिप एडवर्ड्स को डेट कर रहे हैं.
माइकल ने हाल ही में पूल के पास एन्जॉय करते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है. दूसरी ओर पिप ने भी बिकिनी में अपनी तस्वीरें डाली हैं.
दोनों ही लगातार इंस्टाग्राम पर एक साथ तस्वीरें डालते रहते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में काफी सुर्खियां बटोरती हैं.
पिप एडवर्ड्स फिटनेस ब्रैंड पीई नेशन की फाउंडर हैं. दोनों एक मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं.
दोनों कुछ वक्त पहले अलग हो गए थे और एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था लेकिन अब वे साथ हैं और अच्छा वक्त बिता रहे हैं.
क्लार्क की अपनी पत्नी काइली से तलाक होने के बाद उनकी और पिप की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.
दोनों ने पिछले साल जून में अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कबूल किया था.