27 Februaruy 2024
Credit: twitter@ScienceGuys_
सोशल मीडिया पर रोजाना अनदेखे और जानकारी देने वाले वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जो शायद कम ही लोगों ने देखा होगा.
अक्सर लोगों को ख्याल आता है कि भला उड़ते विमान में ईंधन कैसे भरा जाता होगा?
दरअसल, ये वीडियो इसी प्रक्रिया से जुड़ा है.
इसमें एक हेलीकॉप्टर से जुड़े पाइप को विमान से निकले पाइप में बीच हवा में ही टारगेट करके जोड़ा जा रहा है.
इसी पाइप की मदद से फ्यूज को विमान में भेजा जा रहा है ताकि उसके लैंड होने तक का इंतजाम हो जाए.
ये वीडियो सामने आया तो लोगों को इसपर यकीन ही नहीं हुआ और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.