'...हटा दो, 80 लाख रुपए दूंगा', फ्लाइट में महिला को करोड़पति का ऑफर!
By Aajtak.in
फ्लाइट में सनकपन!
करोड़पति शख्स ने फ्लाइट में सफर के दौरान सहयात्री महिला को 80 लाख रुपए ऑफर कर दिए.
फोटो: प्रतीकात्मक/ गेटी
शख्स की शर्त यह थी कि महिला अपना मास्क हटा दे. पर, महिला ने इस शख्स की बात नहीं सुनी.
फोटो: प्रतीकात्मक/ गेटी
इस शख्स की हरकत पर इंटरनेट यूजर्स काफी नाराज नजर आए. उन्होंने उसको खूब खरी-खोटी सुनाई.
फोटो: प्रतीकात्मक/ गेटी
स्टीव किसर्च नाम के करोड़पति शख्स ने खुद ही कई ट्वीट कर पूरी कहानी बयां की.
उन्होंने लिखा- मैं डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर कर रहा हूं. मैंने फार्मा कंपनी में काम करने वाली महिला को 80 लाख रुपए ऑफर किए. मैं चाहता था कि वह मास्क हटा लें, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया.'
आगे की स्लाइड के सभी फोटो: प्रतीकात्मक/ गेटी
स्टीव के इस ऑफर को महिला ने नकार दिया, बावजूद इसके वह महिला के पीछे पड़े रहे. स्टीव ने अपने ट्वीट में लिखा कि महिला ने मास्क तब हटाया जब फ्लाइट में ब्रेकफास्ट ऑफर किया गया.
स्टीव के इस बर्ताब पर कुछ इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि महिला का मास्क हटवाना और उसके बदले पैसे देना बहुत ही अजीबोगरीब है.
वैसे स्टीव ने इसी तरह की हरकत कुछ दिन पहले भी की थी. तब उन्होंने प्लेन में सवार एक सहयात्री से मास्क हटाने की एवज में 8 लाख रुपए की पेशकश की थी.
यह करोड़पति शख्स कोरोना महामारी के दौरान भी चर्चा में आया था, तब उन्होंने वैक्सीन और मास्क को लेकर कई भ्रामक जानकारियां पोस्ट की थीं.