करोड़पति हसबैंड संग रहना आसान नहीं... अमीर हाउसवाइफ ने गिनाई अजीब दिक्कतें!
लग्जरी लाइफ जीने वाली एक करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी ने अपनी अजीबोगरीब दिक्कतें शेयर कीं. जिन्हें जानकर लोग सोच में पड़ गए.
करोड़पति की 23 वर्षीय पत्नी ने बताया कि उसे किसी भी चीज की कमी नहीं. लेकिन कुछ बातें समस्या पैदा करती हैं.
जैसे- उसे हमेशा सुंदर दिखना पड़ता है. अधिकांश समय मेकअप में रहना पड़ता है. जर्नी तो इतनी होती है कि वो अक्सर थक जाती है.
दुबई में रहने वाली लिंडा एंड्रेड टिकटॉक स्टार हैं. उनके पति रिकी एंड्रेड करोड़पति बिजनेसमैन और इंवेस्टर हैं.
लिंडा ने बताया कि उनकी लैविश लाइफस्टाइल का खर्च उनके करोड़पति पति उठाते हैं. बकौल लिंडा- अमीर शख्स की पत्नी होने की सबसे बुरी बात ये है कि हमेशा मुझे 10/10 दिखना होता है.
लिंडा कहती हैं- हम अक्सर टूर पर होते हैं. इससे मैं थक जाती हूं. महंगे गहने और लग्जरी आइटम्स कैरी करने के कारण लूट होने का खतरा रहता है.
लिंडा ने कहा कि पति मुझे ड्राइव भी नहीं करने देते. उन्हें मेरी परवाह रहती है. खाना तो इतने तरह का होता है कि पूछिए मत.
लिंडा के पति रिकी ने बर्थडे पर उन्हें 40 लाख से ज्यादा के गिफ्ट्स दिए. उनके अमेरिका और दुबई में मिलाकर 3 घर हैं.
साथ ही लग्जरी कारों का काफिला है. घूमने के लिए वो प्राइवेट जेट से जाते हैं. लिंडा अक्सर अपनी लग्जरी स्टाइल की झलक दिखाती रहती हैं.
एक वीडियो में उन्होंने बताया- मैं हर दिन 13 लाख से ज्यादा खर्च करती हूं. लग्जरी कपड़े, बैग, घड़ी, सैंडल पहनती हूं. जिनकी कीमत करोड़ों में होती है.
लिंडा के टिकटॉक वीडियो को करोड़ों लोग देखते हैं. टिकटॉक पर उनके 5 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं.