नहीं हटेंगी नजरें... शख्स ने ऑटो रिक्शा में बनाया गजब का गार्डन- VIDEO वायरल

नहीं हटेंगी नजरें... शख्स ने ऑटो रिक्शा में बनाया गजब का गार्डन- VIDEO वायरल

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो के भीतर मिनी गार्डन देखा जा सकता है.

वीडियो को पहली नजर में देखने पर यकीन नहीं होता कि ये कोई वाहन है, लेकिन फिर बाद में पता चलता है कि ऑटो ही है.

इसमें हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. ऑटो भीतर से तरह तरह के पौधों से भरा हुआ है. जो लोगों को हैरान कर रहा है.

ये मिनी गार्डन दिखने में इतना खूबसूरत है कि लोग इसे 'ट्रैवलिंग पार्क' तक बोल रहे हैं. वीडियो को इसमें बैठे यात्री ने बनाया है.

इसे इंस्टाग्राम पर depthoughtsz._ नाम के पेज पर शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'POV: आपको जब सबसे अच्छी ऑटो सवारी मिले.'

इसके साथ ही साइड कैप्शन में लिखा है कि वीडियो को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में रिकॉर्ड किया गया है.

यहां लिखा है कि ऑटो लोगों को रुककर इसे देखने के लिए मजबूर कर रहा है.  वीडियो को 15 अगस्त को शेयर किया गया था.

इसे अभी तक 1.1 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

इसके साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों को ऑटो ड्राइवर का आइडिया काफी पसंद आ रहा है.