Miracle Baby: सबसे छोटा न्‍यू बॉर्न... वजन सिर्फ 350 ग्राम! डॉक्टर भी रह गए हैरान 

Miracle Baby: सबसे छोटा न्‍यू बॉर्न... वजन सिर्फ 350 ग्राम! डॉक्टर भी रह गए हैरान 

Photos: Saint Francis Hospital

सोशल मीडिया पर एक प्रीमैच्‍योर बेबी (Premature Baby) की चर्चा है. इसे दुनिया का सबसे छोटा न्‍यू बॉर्न (New Born) बताया जा रहा है. 

डॉक्टरों ने इस बच्‍ची को 'मिरेकल बेबी' (Miracle Baby) कहा है. सिर्फ 22 हफ्ते में ही इसका जन्‍म हुआ. 

फिलहाल, बच्‍ची पूरी तरह ठीक है और करीब 4 महीने अस्पताल में बिताने के बाद अपने घर आ गई है. 

अमेरिका के कनेक्‍ट‍िकट स्थित सेंट फ्रांस‍िस अस्‍पताल से जब बच्‍ची घर जा रही थी तो अस्‍पताल का पूरा स्‍टाफ सेलिब्रेट कर रहा था. 

डॉक्टर से लेकर नर्स सभी तालियां बजा रहे थे. धूमधाम से बच्ची को घर के लिए विदा किया गया. 

बेबी ज़हरालिज़ फ्रांसिस एंगुएरा (Zahraliz Francis Angueira) का जन्म फरवरी में केवल 12.4 औंस वजन (करीब 350 ग्राम) के साथ हुआ था. 

बच्ची को देखकर डॉक्‍टर भी हैरान रह गए. यह इतनी छोटी थी कि हथेल‍ियों में समा जाए. वह निमोनिया से पीड़ित थी.

उसका बचना मुश्किल लग रहा था . लेकिन डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई. तकरीबन 4 महीने तक बच्ची का इलाज चला और बीते गुरुवार को वो मुस्‍कुराते हुए अपने घर पहुंची. 

अब उसका वजन 3.40 किलो है. डॉक्‍टरों के मुताबिक, ऐसे बच्‍चों के बचने की संभावना बहुत कम होती है. 

लेकिन ये बच्‍ची 'मिरेकल बेबी' निकली. उसकी सकुशल विदाई स्टाफ के लिए भावुक लम्हा था.