13 sept 2024
Credit: instagram@catwalkcoach
मिस स्विटजरलैंड की पूर्व फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच (kristina joksimovic) को बीते फरवरी में उसके पति ने बेरहमी के साथ मार डाला.
द मिरर के अनुसार, उसने लाश के टुकड़े-टुकड़े किए और उनको ब्लेंडर में डालकर प्यूरी की तरह बना दिया.
पति थ़ॉमस को क्रिस्टीना की हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
हालांकि, अभी तक सामने नहीं आया है कि उसने ये सब क्यों किया.
हैवान पति अब दावा कर रहा है कि उसने सेल्फ डिफेंस में अपनी बीवी का मर्डर किया था.
क्रिस्टीना 2007 की मिस स्विटजरलैंड की फाइनलिस्ट रही थीं. उन्हें पहले मिस नॉर्थवेस्ट स्विटजरलैंड का ताज पहनाया गया था.
कपल की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं.
पति और बच्चों के साथ क्रिस्टीना का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट दिल पिघला देने वाला है. इसमें दोनों ने एक-एक बच्चे को कंधे पर उठाया हुआ है.