शख्स ने घर का नाम ‘mansion of free love’ रखा
शख्स का नाम है- आर्थर ओ उर्सो
मॉडल और इंफ्लूएंसर हैं आर्थर
आर्थर ने एक साथ की थीं 9 शादियां
रिश्ते से अलग हो चुकी है एक पत्नी
8 पत्नियों संग रोमांटिक फोटोज करते रहते हैं आर्थर
700-square-foot जमीन पर एक आलीशान घर बनवा रहे हैं आर्थर
नए घर की एक दीवार पर किसी ने लिखा ‘Demon (राक्षस)’
'राक्षस परिवार, चले जाओ, हम तुम्हारा स्वागत नहीं करेंगे'
जवाब में आर्थर ने कहा कि उन्हें ‘शांति’ चाहिए
नए घर की दीवार खुद साफ करते दिखे आर्थर
आर्थर ने मामले को लेकर दर्ज करवाई पुलिस रिपोर्ट
आर्थर के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 75 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स