'डॉल' दिखने के लिए लाखों खर्च, भूल गई असली शक्ल!
एक मॉडल ने डॉल जैसा दिखने के लिए 11 लाख रुपये से ज्यादा रकम खर्च डाली.
Pic Credit: candice_kloss Instagramहालांकि, अब इस मॉडल को अफसोस हो रहा और वह पुराना लुक वापस चाहती है.
ढेरों सर्जरी कराने वाली इस मॉडल का नाम कैंडिस क्लॉस है. उनकी उम्र 21 साल है.
मॉडल को अब लगता है कि सर्जरी की वजह से अब वह ज्यादा उम्र की दिखती हैं.
कैंडिस ने अपने गाल, जबड़े और होंठों में फिलर लगवाए थे, जो अब वापस निकाल लिए हैं.
कैंडिस ने 2011 में ये सर्जरी कराई थी. उन्हें लगता था कि इससे वह डॉल जैसी दिखने लगेंगी.
मॉडल के मुताबिक, अब वह यह भी भूल चुकी हैं कि वह असल में दिखती कैसी थीं.
कैंडिस के मुताबिक, वह बार्बी डॉल जैसा दिखना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.
कैंडिस के इंस्टाग्राम पर 63,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
कैंडिस ऐसी सर्जरी कराने वाली पहली मॉडल नहीं हैं. उनसे पहले भी कई ने ऐसे प्रयोग किए हैं.