वडा पाव गर्ल के बाद अब मशहूर हुई मॉडल चाय वाली, उमड़ी भीड़!

09 Sep 2024

Credit-@simran_guptaaa_

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक लड़की अनोखे अंदाज में चाय बनाती नजर आ रही है.

Credit-@simran_guptaaa_

देखिए वायरल वीडियो...

Credit-@simran_guptaaa_

उसकी चाय बनाने की स्टाइल इतनी आकर्षक है कि उसकी स्टॉल पर लोगों की भीड़ लग जाती है.

Credit-@simran_guptaaa_

दरअसल, ये लड़की सिमरन गुप्ता हैं, जो पहले एक मॉडल थीं, अब चाय स्टॉल चला रही हैं.

Credit-@simran_guptaaa_

उन्होंने 2008 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता था. लंबे वक्त तक मॉडलिंग की.

Credit-@simran_guptaaa_

कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से उनका मॉडलिंग करियर प्रभावित हुआ. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

Credit-@simran_guptaaa_

उन्होंने अपने शहर गोरखपुर वापस आकर चाय स्टॉल शुरू किया, आज उनका स्टॉल गोरखपुर और लखनऊ में भी है. 

Credit-@simran_guptaaa_

आज दुनिया उन्हें 'मॉडल चायवाली' के नाम से जानती है, सिमरन के मुताबिक, इस नाम में उनका प्रोफेशन भी जुड़ा है, यही कारण था कि यह नाम रखा.  

Credit-@simran_guptaaa_

वे गुलाब फ्लेवर की चाय गुलाब की पंखुड़ियों से सजाती हैं, सोशल मीडिया पर उनका स्टाइलिश अंदाज वायरल हो रहा है.

Credit-@simran_guptaaa_