By: Aajtak.in

'कितनी सुंदर थी', सबसे बड़े गाल! मॉडल ने दिखाईं सर्जरी से पहले की तस्वीर

इस मॉडल का दावा है कि उसके गाल दुनिया में सबसे बड़े हैं. इसके लिए उसने हजारों फिलर्स करवाए हैं.



(Credit- Social Media)

अब उसने अपनी प्लास्टिक सर्जरी से पहले वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही है. लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं.

33 साल की अनास्तासिया पोकरेशचुक यूक्रेन से हैं. उन्होंने अपने पूरे शरीर पर सर्जरी करवाई है. इसमें होंठ से लेकर गाल तक शामिल हैं. 

अब उनकी पुरानी तस्वीर देख लोग हैरानी जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो पहले नेचुरल ब्यूटी थीं. चेहरे की शेप भी काफी अच्छी लग रही है. 

हालांकि अनास्तासिया अपनी सर्जरी के बाद ही फेमस हुई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. 

वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. कुछ लोग उनके नए लुक को ज्यादा बेहतर बता रहे हैं.


वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अनास्तासिया को सर्जरी नहीं करवानी चाहिए थी. वो पहले ज्यादा खूबसूरत थीं.

एक यूजर ने कहा, 'सर्जरी से पहले काफी सुंदर थी. लेकिन अब भी बढ़िया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे अभी ज्यादा अच्छी लग रही हो.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'सर्जरी से पहले कितनी खूबसूरत लड़की थी. कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं थी. अच्छे फेशियल स्ट्रक्चर थे. और अब प्लास्टिक सर्जरी की विक्टिम.'