जुलिया मेडीरॉस नाम की लड़की का दावा है कि उसको हर दिन डेटिंग ऐप पर करीब 500 प्रपोजल मिलते हैं लेकिन वो फिर भी सिंगल है.
22 साल की जूलिया का कहना है कि जो लोग उन्हें डेटिंग एप पर मिलते हैं वह रियल लाइफ में उनसे बात तक नहीं करते.
जूलिया की शक्ल फैशन आइकन काइली जेनर से मिलती है और उनकी खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गई है.
मियामी की जुलिया हर महीने अपने इंस्टाग्राम @juju .brazil और कंटेंट शेयरिंग से 82 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं
जूलिया के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.