खूबसूरती की वजह से 'अकेली' पड़ी यह मॉडल! 

By: Pooja Saha Pic Credit: @thisismoriahmills instagram 7th September 2021

मॉडल और सोशल मीडिया स्टार मोरिया मिल्स का दावा है कि कोई महिला उनकी मित्र नहीं है. 

मिल्स के मुताबिक, उन्हें दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. 

न्यूयॉर्क की रहने वाली 27 साल की मोरिया के मुताबिक, इसके पीछे की वजह है उनकी खूबसूरती. 

मोरिया का कहना है कि दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा होता है. 

मोरिया के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी महिलाओं के लगभग सभी पुरुष साथी उन्हें डेट करना चाहते हैं. 

मोरिया का कहना है कि इस समस्या के कारण ही उनकी एक भी महिला मित्र नहीं है. 

मॉडल खुद को 'अकेली' बताती हैं. बता दें कि उनके इंस्टाग्राम पर 90,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

उनका कहना है कि वह अपने लुक्स के कारण आसानी से दोस्त नहीं बना पाती हैं. 

मोरिया मिल्स का कहना है कि उनके लुक्स के कारण दूसरी महिलाएं उनसे ईर्ष्या करती हैं. 

मॉडल ने कहा, "ज्यादातर महिलाएं मेरे बारे में सोचती हैं कि उनके पति और प्रेमी मुझे चाहते हैं, मुझे डेट करना चाहते हैं." 

मोरिया ने कहा, ''उन्हें लगता है कि मैं अपने लुक्स के कारण दिखावा करती हूं, लेकिन मैं बहुत डाउन टू अर्थ हूं.''

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...