By: Aajtak.in
दिन में 14 घंटे मोबाइल चलाती थी मॉडल, हुई खतरनाक बीमारी!
29 साल की एक मॉडल सिर्फ इसलिए व्हीलचेयर पर चली गई क्योंकि वो दिन के 14 घंटे फोन पर बिताती थी.
खुद मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फेनिला फॉक्स ने ये दावा किया है. वो फोन एडिक्ट हो चुकी थीं.
2021 में फॉक्स जब पुर्तगाल में रह रही थीं, तब उन्हें सिर और गर्दन में दर्द की शिकायत शुरू हुई.
शुरू में डॉक्टर उनकी बीमारी को पकड़ नहीं पाए. फॉक्स की तबीयत बिगड़ती रही. ऐसे में वो पुर्तगाल से ब्रिटेन आ गईं.
इस दौरान उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. दिक्कतें बढ़ गईं. बाद में उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा.
जांच में पता चला कि फॉक्स साइबर सिकनेस या डिजिटल वर्टिगो का शिकार हो गईं हैं.
वो दिन में करीब 14 घंटे फोन यूज करती थीं. घंटों तक फोन पर बिताना फॉक्स को महंगा पड़ गया.
साइबर सिकनेस की अवस्था में इंसान भ्रम की हालत में भी जा सकता है. वो देखता कुछ है और समझता कुछ है.
फिलहाल, फॉक्स का इलाज चल रहा है और वो अब मोबाइल से बिल्कुल दूर हैं. फॉक्स के इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
Credit- fenellascorner/Insta
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!
शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! सिंगल लोगों के लिए जगह नहीं, कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल