By: Aajtak.in

मजबूरन घर मैं कैद हुई खूबसूरत मॉडल, पीछा करने वाला लड़का जेल से छूटा   


ये मॉडल अपने घर से बाहर निकलने में भी घबरा रही है. उसका कहना है कि जो लड़का उसका पीछा कर रहा था, वो जल्द ही रिहा हो गया है.

(Credit- Instagram)

एबी फर्नेस मॉडल होने के साथ ही सिंगर और डांसर भी हैं. उनका कहना है कि ये लड़का तीन साल से उनका पीछा कर रहा है. उसे जेल से छोड़ दिया गया है.

आरोपी का नाम जैमी स्पीयर्स है. एबी जब छुट्टियों पर स्पेन गईं, तो वो वहां भी उनका पीछा करता हुआ आ गया. ये मामला इंग्लैंड का है.

उन्होंने नाइट क्लब में जाना छोड़ दिया है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'अभी मुझे लग रहा है कि मैं ही सजा झेल रही हूं.'

उन्होंने कहा 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है लेकिन अपने ही घर में खुद को कैद महसूस कर रही हूं.' 37 साल का जैमी 31 मार्च को जेल गया था, लेकिन अब बाहर है.

उसे जीपीएस डिवाइस पहनाकर रिहा किया गया. ये उस मॉनिटर से कनेक्ट रहेगा, जो एबी के पास है. अगर वो 100 मीटर के दायरे में आता है, तो पुलिस को पता चल जाएगा.

एबी ने कहा, 'मैं हर वक्त परेशान रहती हूं. चिंता में हूं. मैं जिम जाने के लिए तैयार होती हूं लेकिन फिर घर से बाहर नहीं निकल पाती.'

उनके लिए अब दोस्त के साथ बाहर कॉफी पर जाना भी बड़ी बात हो गई है. उन्हें अपना डांस भी छोड़ना पड़ा. वह अभी महज 21 साल की हैं.

वह 2020 में एक फिल्म देखने गई थीं. तभी से ये परेशानी शुरू हुई. उन्हें जैमी का मैसेज आया, जब उन्होंने उसे रुकने के लिए कहा तो वो नहीं माना. 

वो उन क्लब्स में भी आने लगा जहां एबी जाती थीं. वह शिकायत कर-करके थक गईं. जैमी कई बार जेल जाने और सजा पाने के बावजूद छूट जाता है. 

अब एबी अपना देश छोड़कर जाने का सोच रही हैं. इस मामले में पुलिस के प्रवक्ता की तरफ से भी बयान जारी किया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'अब भी उस पर आदेश लागू है. इसमें सख्त शर्तें रखी गई हैं. उसकी मूवमेंट्स को सीमित किया गया है.'