By: Aajtak.in

शादी में मॉडल ने पहनी ऐसी ड्रेस, भड़के लोग तो दिया ये जवाब! PHOTOS 

एक मॉडल ने अपनी शादी में ऐसी ड्रेस पहनी कि लोग उसे ट्रोल करने लगे. 

यूजर्स ने मॉडल की ड्रेस को 'छोटी' और 'ट्रांसपेरेंट' बताया. कुछ लोगों ने तो इसे 'नेकेड ड्रेस' तक कह दिया.

अब ट्रोल करने वालों को ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और एक्ट्रेस एली गोंजाल्विस ने करारा जवाब दिया है. 

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग मेरी शादी की ड्रेस से इतना आहत क्यों हो रहे हैं. 

बदजुबानी कर रहे एक ट्रोल को एली ने जवाब दिया- काश, बदतमीजी करने पर बचपन में तुम्हारी मां ने तुम्हें चांटा मारा होता तो ऐसी हरकत नहीं करते. 

33 साल की एली कहती हैं- ड्रेस मुझे पसंद है, मेरे पति को पसंद है फिर दूसरों को इसमें क्या आपत्ति है. उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए. 

हालांकि, बहुत सारे लोग एली के समर्थन में भी नजर आए. एक यूजर ने कहा- किसी को कपड़ों से जज नहीं करना चाहिए. 

दूसरे ने कहा- कम से कम इसे वेडिंग ड्रेस तो नहीं कह सकते. तीसरे ने कहा- अगर फोटो पब्लिक है तो लोग कमेंट करेंगे ही. वहीं, कई यूजर्स ने एली की खूबसूरती की तारीफ की. 

बता दें कि एली ने हाल ही में युवा उद्यमी रॉस स्कट्स संग शादी रचाई. उनकी शादी का जश्न दो दिन तक चला. 

सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी वेडिंग की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो के कैप्शन में एली ने लिखा- रॉस की पत्नी बनकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. 

(Credit: ELLIE GONSALVES/INSTA)