जिंदा तितलियां, जलता लैंप... ये कैसी ड्रेस में रैंप पर उतरीं मॉडल

जिंदा तितलियां, जलता लैंप... ये कैसी ड्रेस में रैंप पर उतरीं मॉडल

Credit- Instagram (undercover_lab), Pexels

पैरिस फैशन वीक वो शो है, जिस पर दुनिया भर की निगाहें टिकी रहती हैं. यहां 25 सितंबर को स्प्रिंग/समर कलेक्शन दिखाया गया.

फैशन शो तीन दिन तक चला. इस दौरान कुछ मॉडल्स को देख लोग हैरान रह गए. इनकी ड्रेस पर जलते लैंप और जिंदा तितलियां नजर आईं.

डिजाइनर जुन ताकाहाशी ने अपने डिजाइन पेश किए. इसमें जलता लैंप और जिंदा तितलियां दिखाई दीं. इसके साथ ही ताजा फूल भी थे.

इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. लोग इन ड्रेस को देख तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

हालांकि कुछ लोगों को ऐसी ड्रेस का आइडिया पसंद भी आया. वो इसे ड्रिमी और मैजिकल बता रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिंदा जीवों को इस तरह इस्तेमाल करना गलत है. वो कोई सजावट का सामान नहीं हैं.

इंस्टाग्राम पर फैशन ब्रांड अंडरकवर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें मॉडल्स को लैंप वाली ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करते देखा जा सकता है.