20 Nov 2024
वाराणसी नगर निगम ने बंदरों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए कई कोशिश किए हैं, लेकिन अब भी शहर में बंदरों द्वारा उत्पात जारी है, जिससे लोगों की परेशानियां खत्म नहीं हो पा रही हैं.
बंदरों के उत्पात की समस्या वाराणसी में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे लोग कई बार प्रशासन से मदद की उम्मीद करते हैं, लेकिन नतीजे अभी तक उम्मीद से कम रहे हैं.
एक नया CCTV वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर की एक चौंकाने वाली हरकत दिखाई देती है, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और लोग हैरान हो गए हैं.
देखें वायरल वीडियो...
वीडियो में साफ दिखता है कि बंदर छत से गिरकर सीधे सड़क पर खड़ी कार के सनरूफ पर गिरता है, जिससे कार को नुकसान होता है और सनरूफ चकनाचूर हो जाता है.
सनरूफ को तोड़ने के बाद बंदर कार के अंदर घुस जाता है और कुछ वक्त के लिए वहां बैठा रहता है, फिर अगले ही पल वह फुर्ती से बाहर निकलकर दौड़ते हुए सड़क के दूसरे किनारे चला जाता है.
यह घटना वाराणसी के विशेश्वरगंज इलाके में हुई है, जहां बंदर मुकेश जायसवाल नामक व्यापारी की छत से गिरकर उनकी कार पर कूदता है और सनरूफ तोड़कर फरार हो जाता है.