7 Mrch 2024
Credit: twitter@desimojito
बंदर और बंदर के बच्चे दोनों ही बड़े क्यूट होते हैं.
ऊपर से अगर वे इंसानों जैसा बरताव करें और भी ध्यान खींचते हैं.
हाल में बंदरों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक छोटा बंदर शैतानी कर रहा है.
तभी उसकी मां किसी इंसान की तरह उसके बाल पकड़कर उसे चांटे मारने लगती है.
मां बच्चे का ये वीडियो इतना क्यूट है कि तेजी से वायरल हो रहा है.
लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं- मां मां ही होती है.