By: Aajtak.in

'आदिपुरुष' देख रहे थे दर्शक, तभी थिएटर में आ गया बंदर! फिर... VIDEO VIRAL

प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 

फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदर को 'आदिपुरुष' देखते हुए दिखाया गया है. 

बताया जा रहा है कि वीडियो स्क्रीनिंग के दौरान किसी थिएटर का है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर थिएटर में आता है कि और स्क्रीन पर कुछ देर देखने के बाद वापस चला जाता है. 

बंदर को देखते ही थिएटर के अंदर लोग ताली और सीटियां बजाने लगते हैं. कुछ लोगों को नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है. 

इसके साथ ही थिएटर्स से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें भगवान हनुमान के चित्र को कुर्सियों पर रखा गया है. 

सोशल मीडिया पर 'आदिपुरुष' ट्रेंड कर रहा है. फैन्स हैशटैग #Adipurush के साथ जमकर फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.

फिल्म देखकर आ रहे लोग अपना-अपना एक्सपीरिएंस भी साझा कर रहे हैं. फिलहाल, 'आदिपुरुष' को लेकर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिख रहा है. 

अटकलें हैं आदिपुरुष पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है. हिंदी में फिल्म 30 करोड़ कमा सकती है. इंडिया में इसका ओवरऑल फर्स्ट डे कलेक्शन 80 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है.

(Credit: Adipurush/twitter)