By: Aajtak.in
हाथ में अजगर और मुंह से निकलता खून, मॉडल का VIDEO देख डरे लोग!
'सबसे ग्लैमरस साइंटिस्ट' के नाम से फेमस रोजी मूरे एक बार फिर चर्चा में हैं.
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली रोजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें उनके हाथों में खतरनाक पाइथन सांप नजर आ रहा है. इस दौरान रोजी के होंठों से खून निकलता भी दिख रहा है.
वीडियो देखकर लोगों को लगा कि सांप ने रोजी को काट लिया है. वे डर गए. हालांकि, खुद रोजी ने इसका खंडन किया.
उन्होंने पोस्ट में लिखा- पाइथन ने मुझे नहीं काटा. इसे पकड़ने की कोशिश में पेड़ की टहनी लग गई थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोजी के हाथों में एक बड़ा सांप इधर-उधर मचल रहा है. उन्होंने उसे मुंह के पास से पकड़ा हुआ है.
रोजी मुस्कुरा रही होती हैं. वहीं, उनके पास खड़े लोग पूछते हैं- आप इतनी आसानी से कैसे सांपों को पकड़ लेती हैं. इस पर वो कहती हैं- ये मेरा रोज का काम है.
उनके इस वीडियो को 70 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है. अधिकांश ने सावधानी बरतने की सलाह दी.
26 साल की रोजी पेशे से एनिमल एक्सपर्ट और जियो साइंटिस्ट हैं. अजगर, मगरमच्छ और तरह-तरह के जीवों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है.
इंस्टाग्राम पर रोजी के 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज भी अपलोड करती रहती हैं. जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं.
जीवों पर अध्ययन के अलावा रोजी मॉडलिंग भी करती हैं. वो प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर हैं.
कभी लोग उन्हें खतरनाक जीवों के साथ देख हैरान रह जाते हैं, तो कभी किसी बड़े इवेंट में खुले बाल और हाई हील्स में देखकर चौंक जाते हैं.
(Credit: Rosie Moore/Instagram)