बड़े चांव से खाते हैं लोग, देखिए कैसे बनती है आपकी ये पसंदीदा चीज- VIDEO

बड़े चांव से खाते हैं लोग, देखिए कैसे बनती है आपकी ये पसंदीदा चीज- VIDEO

Credit- Instagram/delhifoodcrush

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जो चीज बनते दिखाई जा रही है, उसे मूंग दाल की बड़ी कहते हैं.

ये बड़ियां लोगों को काफी पसंद आती हैं. इसकी सब्जी बनाकर खाई जाती है. बाजार में भी ये आसानी से मिलती हैं.

हालांकि इसे बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद, शायद ही किसी का मन इसे खाने का करे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इसे कितनी गंदगी में बनाया जा रहा है. साफ सफाई का बिलकुल ध्यान नहीं रखा गया.

कुछ लोग मशीन में दाल को गूंथ रहे हैं. फिर इसे जमीन पर रख दिया जाता है.

अब इसमें कुछ मिलाकर इसे हाथों से ही मिक्स किया जाता है. इसके बाद दोबारा इसे मशीन में डाला जाता है. फिर एक शख्स इसमें पानी मिलाता है. 

आखिर में इसे सुखाने के लिए छोटे छोटे पीस में बांट दिया जाता है. धूप में सुखाने के बाद बड़ियां खाने के लिए तैयार हो जाती हैं.

इस वीडियो पर कमेंट कर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो इसे बनता देख हैरानी जता रहे हैं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिल्ली फूड क्रश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'क्या आप बता सकते हैं कि ये कौन सी डिश है? सब लोग खाते हैं इसे.'

एक यूजर ने कहा, 'ये बड़ियां हैं, मूंग की दाल की.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हम इसे घर पर बनाते हैं, तो कोई पछतावा नहीं है.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'इसे ओडिशा में बड़ी बोलते हैं, ये लंच में साइड डिश के तौर पर खाई जाती है.'

कई लोगों ने साफ सफाई का ध्यान नहीं रखे जाने की बात कही है. जबकि कुछ का कहना है कि उन्होंने बड़ियां नहीं खाई हैं.