21 Oct 2024
Credit-@happychinalife
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक घर सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. वहां की इतनी एडवांस सुरक्षा देखकर लोग सवाल कर रहे हैं, आखिर ये किसका घर है.
Credit-@happychinalife
वीडियो में देखा गया मकान, जो बिना रंग-रोगन और बिना सीमेंट का है, उसकी दीवारों पर ढेरों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. यह नजारा दिवाली की लाइट्स जैसा दिखाई देता है.
Credit-@happychinalife
देखिए ये वायरल वीडियो...
Credit-@happychinalife
इस दिलचस्प वीडियो पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-कोई पैरासूट से कूद गया तो?
Credit-@happychinalife
इस दिलचस्प वीडियो पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-कोई पैरासूट से कूद गया तो?
Credit-@happychinalife
एक यूजर ने कैमरों की संख्या देखकर इसे 'जेड +++++++ सिक्योरिटी' करार दिया, जबकि दूसरे ने इसे 'घर के बॉडीगार्ड्स' कहा.
Credit-@happychinalife
वहीं, किसी ने कहा कि कहीं ये अमेरिका का व्हाइट हाउस तो नहीं, जहां इतनी टाइट सिक्योरिटी है.
Credit-@happychinalife
वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक-मजाक में लिखा-क्या अंदर न्यूक्लीयर बम बन रहा है, जो सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है?
Credit-@happychinalife
हालांकि, इस वीडियो में साफ नहीं हुआ है कि ये वायरल वीडियो कहां का है, लेकिन लोग इसे अलग-अलग वजहों से तेजी से शेयर कर रहे हैं.
Credit-@happychinalife