मोसाद एजेंट के नाम पर क्यों शेयर होती है इस मॉडल की फोटो?

19 Sep 2024

लेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद मोसाद के एजेंट्स की काफी चर्चा हो रही है, जो हमेशा अंडर कवर रहकर काम करते हैं.

Credit- Insta/barrefaeli

मोसाद के कुछ एजेंट्स की बात अलग है, लेकिन बहुत कम ही उनके एजेंट्स की फोटो सामने आती है.

Credit- Insta/barrefaeli

क्या आप जानते हैं जब मोसाद के फीमेल एजेंट की बात होती है तो इजरायल की एक मॉडल की फोटो शेयर की जाती है.

Credit- Insta/barrefaeli

कई न्यूज वेबसाइट्स में भी मोसाद एजेंट के नाम पर इस मॉडल की ही फोटो शेयर की जाती है. तो जानते हैं ऐसा क्यों है?

Credit- Insta/barrefaeli

दरअसल, इजरायल की इस मॉडल का नाम बार रफेली है. इन्होंने फिल्म किडॉन में मोसाद एजेंट का किरदार निभाया था.

Credit- Insta/barrefaeli

इस फिल्म के बाद से मॉडल की काफी चर्चा होती है और इंटरनेट पर भी उन्हें मोसाद एजेंट के नाम से सर्च किया जाता है.

Credit- Insta/barrefaeli

बार रफेली अक्सर अपनी बिकिनी तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा वो हॉट लिस्ट में पहले नंबर पर रह चुकी हैं.

Credit- Insta/barrefaeli