पाकिस्तान में है दुनिया की सबसे गंदी नदी, पीना तो दूर पानी छूने से भी...

20 December 2024

दुनिया में कई ऐसी नदियां हैं, जो हद से ज्यादा गंदी हैं. इनमें नंबर एक पर जो नदी आती है वो पाकिस्तान में बहती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

2022 में किये गए एक स्टडी के आधार पर पाकिस्तान की रावी नदी को दुनिया की सबसे प्रदूषित नदी माना गया है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

यॉर्क यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च के बाद दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित नदियों की लिस्ट जारी की थी. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

इस सूची में सबसे ऊपर पाकिस्तान की रावी नदी थी. इस नदीं में फार्मास्यूटिकल वेस्ट और अन्य औद्योगिक कचरे की मात्रा सबसे ज्यादा पाई गई. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

वैसे रावी नदी भारत और पाकिस्तान दोनों में ही बहती है. यह एक अंतर-सीमा नदी है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

रावी नदी 450 मील लंबी है. पाकिस्तान के लाहौर में शहरी क्षेत्रों से गुजरने के कारण इसमें प्रदूषण कथित तौर पर बहुत अधिक है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

रावी नदी के सबसे ज्यादा प्रदूषित होने की वजह पाकिस्तान के खराब अपशिष्ट प्रबंधन और जल निकासी प्रणालियां है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

 नदी की तलछट गंभीर रूप से प्रदूषित है और पानी में प्रदूषण की मात्रा एक गंभीर स्तर तक पहुंच चुकी है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI