12 December 2024
पाकिस्तान में इस साल 2024 में लोगों ने चार महिलाओं को गूगल पर खूब सर्च किया है. जानते हैं इन इनके नाम क्या हैं और आखिर क्यों लोगों ने सबसे ज्यादा इन्हें ही गूगल पर जानने की कोशिश की.
Credit: @sanajaved.official/instagram
गूगल सर्च की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में पाकिस्तान के लोगों ने जिन टॉप 10 शख्सियतों को सर्च किया है, उनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. इनके नाम हैं- सना जावेद, हरीम शाह, जोया नासिर और मिनाहिल मलिक.
Credit: @minahilmalik727/instagram
सना जावेद जिनका नाम अब सना शोएब मलिक हो गया है. जी हां, पकिस्तान में इस साल लोगों ने सना को काफी सर्च किया है.
Credit: @sanajaved.official/instagram
सना जावेद एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. वही शोएब मलिक जिनकी पहली बीवी इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा थीं.
Credit: @sanajaved.official/instagram
हरीम भी पाकिस्तान के लोगों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिलाओं में एक हैं. हरीम शाह एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर है.
Credit: @hareem.shah_official_account
वह पहली बार चर्चा में तब आई थी, जब उसने भारत के चंद्रयान को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. वह पाकिस्तान की एक विवादित पर्सनाल्टी है.
Credit: @hareem.shah_official_account
हरीम शाह एक बार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में घुसकर वीडियो बनाने के लिए भी सुर्खियों में आई थीं. वह हमेशा अपनी हरकतों के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
Credit: @hareem.shah_official_account
मिनाहिल मलिक एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 1.8 फॉलोअर्स हैं. वैसे ये टिकटॉक पर ज्यादा सक्रिय रहती हैं.
Credit: @minahilmalik727/instagram
इस साल पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली महिलाओं में मिनाहिल का नाम भी शामिल हैं.
Credit: @minahilmalik727/instagram
इस साल मिनाहिल का एक पुराना एमएमएस भी लीक हुआ था. इस वजह से वह काफी सुर्खियों में रहीं और लोगों ने इन्हें गूगल पर काफी सर्च किया.
Credit: @minahilmalik727/instagram
जोया नासिर एक पाकिस्तानी अभिनेत्री, उद्यमी, मॉडल और ब्यूटीशियन हैं. पाकिस्तान की टॉपटेन गूगल सर्च पर्सनाल्टी में इनका भी नाम शामिल है.
Credit: @zoyanasir/instagram
जोया एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने 2019 में हानिया नाम के एक टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.
Credit: @zoyanasir/instagram
इस साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की आलोचना कर जोया नासिर सुर्खियों में आई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शादी को दौलत का फिजूल प्रदर्शन बताया था.
Credit: @zoyanasir/instagram