सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां-बेटी को बचना ऐ हसीनों गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. दोनों एक से बढ़कर एक स्टेप्स कर रही हैं.
वीडियो को mom_daughter_dance_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें इनके और भी कई वीडियो हैं.
अपना हालिया वीडियो इन मां बेटी ने गाने के नाम और हैशटैग के साथ शेयर किया है. दोनों वेस्टर्न कपड़ों में दिख रही हैं.
दोनों के डांस मूव्स और एनर्जी की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो को 51 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'आंटी ने आग लगा दी.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत खूब.' तीसरे यूजर ने कहा, 'क्या एनर्जी है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'आंटी रॉकस्टार हैं.'
कई लोग कमेंट सेक्शन में इमोजी शेयर करके भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को बेटी से ज्यादा उसकी मां का डांस पसंद आ रहा है.