जानवरों को बिल्कुल इंसानों की तरह ही अपने बच्चों से प्यार होता है. अपने बच्चे के लिए वे भी दुनिया से लड़ जाने में नहीं डरते.
हाल में वायरल हुआ वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स पिंछड़े में एक बंदर के बच्चे को कैद किए वैन के पास खड़ा है.
पास के जंगल के एक बंदर आकर अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए पिंजरा ही उठा लेता है.
वह गिरता पड़ता पिंजरा लेकर जंगल की ओर भागता है. शख्स डंडा पीटता रह जाता है लेकिन कुछ नहीं कर पाता.
शख्स देखता है कि बंदर के साथ उसके कुछ और साथी भी हैं. आखिरकार दो बंदर मिलकर बच्चे को पिंजरे ले निकाल लेते हैं.
वीडियो ट्वीटर पर @sciencegirl आईडी से शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.