By: Aajtak.in
बेटे के दोस्त से हुआ 42 साल की 'मां' को प्यार...
42 साल की तान्या को 24 साल के जोसू से प्यार हो गया है. दोनों बीते तीन साल से रिलेशनशिप में हैं.
(Credit: @itstanyaandjosue/Instagram)
इस कपल को लोगों की आलोचनाओं का काफी सामना करना पड़ता है. जब ये पहली बार मिले तब तान्या 39 साल की और जोसू 21 साल के थे. दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं.
कपल ने बीते साल शादी कर ली. ये पहली बार 2018 में मिले थे. तब तान्या के 12 और 14 साल के बेटे वीडियो गेम्स खेलने के लिए जोसू के घर आए थे. वह अपने बेटों को छोड़ने आई थीं.
लोगों ने कपल को धमकी दी है कि अगर वह अपना रिश्ता खत्म नहीं करते, तो इसके खिलाफ सोशल सर्विसेज की मदद लेंगे. हालांकि कपल का कहना है कि इन्हें फर्क नहीं पड़ता.
तान्या और जोसू सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. जहां लोग इन्हें काफी ट्रोल भी करते हैं.
लोग तान्या पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने खुद से कम उम्र के लड़के को बेवकूफ बनाया है. जबकि तान्या का कहना है कि जब वह जोसू से मिलीं, तब वो एडल्ट था.
दूसरी तरफ कुछ लोग जोसू पर तान्या का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हैं. उनका कहना है कि वह सिर पर छत बनी रहे, इसके लिए तान्या के साथ है.
लोगों का कहना है कि तान्या के बड़े बेटे को इन सबसे काफी शर्म आती होगी. तान्या का कहना है कि उन्हें लोगों के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता.
तान्या का कहना है कि दोनों हमेशा साथ रहेंगे, फिर लोग चाहें या न चाहें. उनका कहना है कि शुरुआत में उनके बच्चों को अजीब लग रहा था लेकिन अब जोसू के साथ घुलमिल गए हैं.