मॉडलिंग कर रही 3 बच्चों की मां, ग्लैमरस फोटोज पर हुई ट्रोल तो दिया करारा जवाब! 

(Credit: Kylie Gill/Insta) 

तीन बच्चों की मां ने बताया कि उसे मॉडलिंग करियर चुनने के कारण ट्रोल किया गया. 

34 साल की ये महिला सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रही हैं. 

हाल ही में उन्होंने बिकिनी में फोटोज शेयर कीं तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

काइली ब्रिटेन की रहने वाली हैं. 23 साल की उम्र में उनका पति से तलाक हो गया था. उनके सबसे बड़ा बेटे की उम्र 16 साल है. 

सिंगल मदर के रूप में वो अपने बच्चों की देखभाल कर रही हैं. साथ में मॉडलिंग भी कर रही हैं. 

बकौल काइली- बेटे के जन्म से दो हफ्ते पहले पति से अलग हो गई थी. वह मेरे जीवन का सबसे कठिन साल था. लेकिन मॉडलिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ. 

काइली के मुताबिक, तीनों बच्चे उनके करियर में सहायक हैं. वे उन्हें सपोर्ट करते हैं. पूर्व में वह लंदन में टॉप मॉडल 2023 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. 

इसके अलावा काइली 2021 में यूके की कैलेंडर गर्ल प्रतियोगिता के फाइनल में भी पहुंच चुकी हैं. फिलहाल, वो आगामी ब्यूटी कंपटीशन पर ध्यान दे रही हैं.