18 साल बाद मिले मां-बेटे, गले लगकर रो पड़े, इमोशनल कर देगा वीडियो

By Aajtak.in

Credit: @jeremy_hudson_/Instagram

सालों बाद मिले मां-बेटे

18 साल तक महिला अपने बेटे से अलग रही. सालों बाद जब उन्‍होंने बेटा देखा तो वह इमोशनल हो गईं.

22 साल के जेरेमी हडसन अपनी मां कार्मन सैंटियागो से जॉर्जिया में मौजूद एक स्‍केटपार्क में मिले.

मां को जैसे ही इतने सालों बाद जेरेमी ने देखा तो उन्‍होंने जोर से आवाज लगाई और कहा- मां, मुझे देखो.

बेटे को देखते ही कार्मन इमोशनल हो गईं और रोते हुए बोलीं-ओह माय गॉड, ओह माय गॉड. इसके बाद वह गले लगकर रोने लगीं. 

दरअसल, जेरेमी को मां कार्मन से मिलाने के लिए ये सरप्राइज उनकी बहनों तारा हैमरॉक और सोफिया विलियम्‍स ने प्‍लान किया.

एक वीडियो में जेरेमी ने कहा कि उनकी मां के साथ शुरुआती रिश्‍ते मधुर नहीं रहे. वह उनका और बहनों का ध्‍यान नहीं रखती थी. उनकी मां आर्थिक मुद्दों से भी जूझती रहीं.

यही वजह थी कि एक बहन सोफिया का पालन-पोषण उनके पिता ने किया. वहीं तारा को फैमिली फ्रेंड्स ने अडॉप्‍ट कर लिया.

जेरेमी को भी एक परिवार ने अडॉप्‍ट कर लिया. लेकिन, वह हमेशा से ही अपनी असली मां के बारे में सोचते रहते थे. जेरेमी की इच्छा थी कि वह एक बार अपनी मां को देख सकें, बहनों से मिल सकें.

एक दिन जेरेमी की बहन सोफिया ने फेसबुक पर उन्‍हें याद करते हुए जन्‍मदिन की बधाई दी और लिखा कि एक दिन आएगा जब वह उन्‍हें ढूंढ लेंगी. इसके बाद जेरेमी को बारी-बारी से दोनों बहनों की फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आई. फिर इन भाई बहनों में बात होने लगी. इसके बाद जेरेमी की बहनों ने ही उन्‍हें मां से मिलवाने ले गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.